Bai

Bai meaning in hindi


बाई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. शरीर के त्रिदोषों में से वात का दोष 2. शारीरिक वायु या वात की अधिकता से होने वाला रोग जिसमें किसी निश्चित स्थल पर तीव्र चुभन होती है 3. वात व्याधि; गठिया। [मु.] बाई चढ़ना : वायु का प्रकोप होना; पागल होनाबाई पचना : घमंड टूटना

बाई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में स्त्रियों के लिए प्रयुक्त होने वाला एक आदरसूचक संबोधन 2. कहीं-कहीं माता, ननद आदि के लिए संबोधन का शब्द 3. वेतन लेकर घरेलू काम करने वाली स्त्री; महरी 4. उत्तरभारत में नाचने-गाने वाली स्त्रियों या वेश्याओं के लिए प्रयुक्त शब्द; तवायफ़

बाई चढ़ना मतलब
- वायु का प्रकोप होना; पागल होना।

बाई पचना मतलब
- घमंड टूटना।

बाईपास सर्जरी मतलब
[सं-स्त्री.] - एक शल्यक्रिया जिसमें हृदय को रक्त पहुँचाने वाली धमनी के कोलेस्ट्रोल आदि से बाधित होने पर शरीर के अन्य हिस्से विशेषकर जाँघ से कोई बड़ी धमनी लेकर रक्त प्रवाह का मार्ग बदल दिया जाता है।

बाईलाइन मतलब
[सं-पु.] - (पत्रकारिता) समाचार के ऊपर दिया जाने वाला संवाददाता का नाम अथवा विशेष संकेत।

बाईस मतलब
[वि.] - संख्या '22' का सूचक।

मीराबाई मतलब
[सं-स्त्री.] - मेवाड़ के राजघराने में जन्मी कृष्णभक्ति शाखा की प्रमुख कवयित्री।

रुबाई मतलब
[सं-स्त्री.] - उर्दू और फ़ारसी काव्य में चार मिसरों का एक छंद जिसके पहले, दूसरे और चौथे चरण की तुक मिलती है और कहीं-कहीं चारों चरणों में अंत्यनुप्रास होता है।

Words Near it

Bai - Matlab in Hindi

Here is meaning of Bai in hindi. Get definition and hindi meaning of Bai. What is Hindi definition and meaning of Bai ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :