Bhara

Bhara meaning in hindi


भरा मतलब
[वि.] - 1. पूर्ण; जिसमें कुछ पड़ा हुआ हो 2. ओत-प्रोत 3. आबाद 4. संपन्न

भरा पटा मतलब
[वि.] - 1. जो किसी चीज़ से भरा पड़ा हो 2. ढेर लगा हुआ 3. वस्तुओं से खचाखच भरा हुआ (दुकान या बाज़ार आदि)।

भरा पूरा मतलब
[वि.] - 1. जिसमें किसी बात की कमी या न्यूनता न हो 2. सब प्रकार से या सभी अपेक्षित बातों से युक्त 3. हर तरह से संपन्न और सुखी।

भरा भरा मतलब
[वि.] - 1. गदराया हुआ; मांसल 2. विकसित 3. मोटा।

भराई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. भरने या भराने की क्रिया या भाव 2. भरने की मज़दूरी 3. लदाई।

भराना मतलब
[क्रि-स.] - भरने का काम कराना; भरने के लिए प्रेरित करना।

भराव मतलब
[सं-पु.] - 1. भरने की क्रिया या भाव 2. वह ख़ाली जगह जिसे भरकर तैयार किया गया हो 3. वह पदार्थ या रचना जिससे ख़ाली स्थान भरा जाता हो, जैसे- तागों से होने वाला भराव 4. कसीदे आदि में पत्तियों आदि का काम।

ऋतंभरा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. सत्य को धारण और पुष्ट करने वाली एक चित्तवृत्ति 2. सदा एक समान रहने वाली सात्विक और निर्मल बुद्धि। [वि.] सत्य को धारण या पोषण करने वाली।

Words Near it

Bhara - Matlab in Hindi

Here is meaning of Bhara in hindi. Get definition and hindi meaning of Bhara. What is Hindi definition and meaning of Bhara ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :