Chat

Chat meaning in hindi


चट मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी कड़ी वस्तु के टूटने-चटकने से होने वाली ध्वनि। [वि.] चट्ट; खा-पीकर ख़तम कर दिया गया; चाट-पोंछकर साफ़ कर दिया गया। [मु.] चट कर जाना : सब खा जाना; हड़पना। [क्रि.वि.] 1. चट की ध्वनि के साथ 2. झट से; शीघ्रता से; तुरंत

चाट मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. मिर्च-मसालों से तैयार की जाने वाली चटपटी चीज़, जैसे- दही-बड़ा, गोलगप्पे आदि 2. चटपटी चीज़ खाने की कामना; चाह; चसका 3. शौक; बुरी आदत; लत 4. प्रबल इच्छा। [मु.] चाट लगना या पड़ना : चस्का लगना

चाट लगना या पड़ना मतलब
- चस्का लगना।

चाटना मतलब
[क्रि-स.] - 1. चटनी जैसी किसी अवलेह पदार्थ को जीभ से उठाकर खाना 2. स्वाद लेना 3. पशुओं का प्रेमपूर्वक किसी के शरीर पर लगातार जीभ फेरना 4. कीड़ों द्वारा किसी वस्तु का खा जाना 5. {ला-अ.} व्यर्थ बोलकर तंग करना।

उच्चाटन मतलब
[सं-पु.] - 1. एक तांत्रिक प्रयोग; तंत्र के अभिचारों में एक कर्म; तंत्र प्रक्रिया के द्वारा किसी के चित्त को किसी व्यक्ति, स्थान या भाव से हटाने का प्रयत्न करना 2. विराग; उदासीनता या विरक्ति होना 3. उचाड़ना।

उच्चाटित मतलब
[वि.] - 1. जिसे उखाड़ा गया हो 2. जिसके ऊपर उच्चाटन का प्रयोग किया गया हो।

उचाट मतलब
[सं-पु.] - ऊबना; विरक्ति (मन का न लगना); ऊबने की क्रिया। [वि.] 1. विरक्त 2. वह जो उचट गया हो।

उचाटना मतलब
[क्रि-स.] - 1. ध्यान भंग करना; ध्यान तोड़ना 2. उच्चाटन करना 3. विरक्त करना 4. ध्यान हटाना।

ओठ चाटना मतलब
- स्वादिष्ट भोजन के बाद होंठों पर जीभ फेरकर स्वाद लेना;

Words Near it

Chat - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chat in hindi. Get definition and hindi meaning of Chat. What is Hindi definition and meaning of Chat ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :