Chhar

Chhar meaning in hindi


छार मतलब
[सं-पु.] - 1. भस्म; राख 2. धूल; मिट्टी 3. जली हुई वस्तु का अंश 4. खारा नमक

कच्छार मतलब
[सं-पु.] - कच्छ प्रदेश।

कछार मतलब
[सं-पु.] - 1. नदी या समुद्र के किनारे की नम और उपजाऊ ज़मीन; (ऐल्युवियल लैंड) 2. असम राज्य का एक प्रदेश।

कछारी मतलब
[सं-स्त्री.] - छोटा कछार। [वि.] कछार से संबंधित; कछार की।

पुछार मतलब
[सं-पु.] - 1. पूछने वाला व्यक्ति 2. आदर करने वाला व्यक्ति 3. देखरेख या ख़ोज-ख़बर लेने वाला व्यक्ति।

बौछार मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. झड़ी; भरमार 2. हवा के झोंके से तिरछी होकर गिरने वाली बूँदे 3. लगातार कही जाने वाली व्यंग्यपूर्ण या कटु आलोचना 4. किसी वस्तु का अधिक संख्या में गिरना; झड़ी।

Words Near it

Chhar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chhar in hindi. Get definition and hindi meaning of Chhar. What is Hindi definition and meaning of Chhar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :