Dhap

Dhap meaning in hindi


धप मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी भारी वस्तु के गिरने से उत्पन्न ध्वनि 2. सिर पर मारा जाने वाला थप्पड़; धौल; चपत

धपना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. तेज़ी से आगे बढ़ना; जल्दी-जल्दी चलना 2. झपटना। [क्रि-स.] 1. सिर पर थप्पड़ मारना 2. मारना; पीटना।

अधपका मतलब
[वि.] - 1. जो फल आधा पका हो और आधा कच्चा हो 2. पकाए जा रहे खाने में जो अभी पूरी तरह से पका न हो, जैसे- अधपका आम, अधपकी दाल।

अधपगला मतलब
[वि.] - आधा पागल; लगभग मूर्ख।

अंधपरंपरा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. ऐसी परंपरा जिसका वर्तमान समय में समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता हो 2. तर्कहीन परंपरा; रूढ़ि; कुरीति 3. बिना सोचे-समझे पुराने रीति-रिवाजों या प्रथाओं का अंधानुकरण; अंधविश्वास 4. {ला-अ.} भेड़िया धँसान।

गंधपत्र मतलब
[सं-पु.] - 1. बेल; श्रीफल; सदाफल 2. सफ़ेद तुलसी 3. मरुआ नामक एक औषधीय पौधा 4. वन तुलसी।

दुग्धपान मतलब
[सं-पु.] - 1. दूध पिलाना 2. दूध पीना।

बद्धपरिकर मतलब
[वि.] - 1. उद्यत; तत्पर; तैयार 2. जो कमर कसे हुए हो।

Words Near it

Dhap - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dhap in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhap. What is Hindi definition and meaning of Dhap ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :