Dharak

Dharak meaning in hindi


ढरक मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. ढरकने की क्रिया या भाव 2. किसी पर की जाने वाली दया; दयालुता 3. किसी वस्तु या तरल पदार्थ का गिरना

धारक मतलब
[वि.] - 1. धारण करने वाला; धारयिता 2. रोकने वाला 3. उधार लेने वाला 4. कहीं पर कोई चीज़ लेकर जाने वाला; वाहक 5. पट्टेदार; (बेयरर)। [सं-पु.] 1. वह पात्र जिसमें कुछ रखा जाए, जैसे- कलश, घड़ा, संदूक आदि 2. धारण करने वाला व्यक्ति 3. ऋण लेने वाला व्यक्ति; कर्ज़दार

Also see Dharak in English.

अंशधारक मतलब
[सं-पु.] - किसी कंपनी या कारोबार में लगी पूँजी के कुछ हिस्से या अंश का स्वामी; साझेदार; अंशधारी; (शेयरहोल्डर)।

आधारक मतलब
[सं-पु.] - 1. आधार 2. आधार प्रदान करने वाला 3. नींव।

उद्धारक मतलब
[वि.] - मुक्ति या छुटकारा दिलवाने वाला; उद्धार करने वाला।

तंत्रधारक मतलब
[सं-पु.] - 1. कर्मकांडी व्यक्ति 2. यज्ञ आदि करवाने के उद्देश्य से जो व्यक्ति कर्मकांड की पुस्तक लेकर घूमता हो तथा याज्ञिक आदि के साथ बैठता हो।

निर्धारक मतलब
[वि.] - वह जो किसी बात का निर्धारण या निश्चय करता हो; निर्धारण करने वाला।

भारधारक मतलब
[वि.] - 1. भार धारण करने वाला; (चार्ज होल्डर) 2. जिसपर किसी कार्य का भार हो 3. जिसपर किसी तरह की ज़िम्मेदारी हो।

सुधारक मतलब
[वि.] - दोषों अथवा त्रुटियों को सुधारने वाला; विकारों को संशोधित करने वाला; संशोधक।

Words Near it

Dharak - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dharak in hindi. Get definition and hindi meaning of Dharak. What is Hindi definition and meaning of Dharak ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :