Ghal

Ghal meaning in hindi


घाल मतलब
[सं-पु.] - 1. आघात; प्रहार 2. सौदे की उतनी वस्तु जितनी ग्राहक को तौल या गिनती के ऊपर दी जाए; घलुआ

घालक मतलब
[वि.] - 1. मारने या वध करने वाला 2. नाश करने वाला 3. प्रहार या वार करने वाला 4. किसी का बहुत अधिक नुकसान करने वाला; हानि करने वाला।

घालना मतलब
[क्रि-स.] - 1. किसी वस्तु को एक बर्तन से दूसरे बर्तन में उड़ेलना 2. बिगाड़ना 3. फेंकना 4. कोई चीज़ किसी के अंदर डालना या रखना 5. वध या हत्या करना; मार डालना 6. पहनाना; रखना या लगाना 7. कोई वस्तु किसी वस्तु पर बैठाना 8. अस्त्र आदि चलाना, छोड़ना या फेंकना।

घालमेल मतलब
[सं-पु.] - 1. विभिन्न प्रकार के पदार्थों या वस्तुओं की मिलावट; गड्ड-मड्ड 2. बातचीत या चर्चा में अनेक विषयों को जोड़ लेना 3. मेल-जोल 4. अनुचित रिश्ता।

घर घालक मतलब
[वि.] - 1. दूसरों का घर बिगाड़ने वाला 2. किसी के व्यवहार या पूरे व्यक्तित्व को दूसरे के सामने गलत ठहराने वाला 3. कुल या वंश में दाग लगाने वाला।

जंघाल मतलब
[सं-पु.] - 1. धावन; धावक 2. दूत 3. मृग; हिरण।

Words Near it

Ghal - Matlab in Hindi

Here is meaning of Ghal in hindi. Get definition and hindi meaning of Ghal. What is Hindi definition and meaning of Ghal ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :