Ghot

Ghot meaning in hindi


घोट मतलब
[सं-पु.] - 1. घोड़ा 2. ऐसा पुरुष जिसमें घोड़े की-सी शक्ति हो।

घोटक मतलब
[सं-पु.] - अश्व; घोड़ा; हय।

घोटना मतलब
[क्रि-स.] - 1. रगड़कर या पीसकर बारीक करना 2. पत्थर पर या पात्र विशेष में किसी चीज़ को इतना रगड़ना कि वह पतला हो जाए, जैसे- भाँग घोटना 3. माँजना; रगड़ना 4. कुछ सीखने के लिए अभ्यास करना; हल करना (गणित आदि के प्रश्न) 5. कंठस्थ करना 6. उस्तरे या रेज़र से सिर के बालों को मूँड़ना। [सं-पु.] घोटने का उपकरण।

घोटा मतलब
[सं-पु.] - 1. घोटने, पीसने या रगड़ने की क्रिया या भाव 2. वह उपकरण जिससे कोई चीज़ घोटी जाए 3. पशुओं को दवा आदि पिलाने के लिए उपयुक्त बाँस का चोंगा 4. किसी चीज़ को चमकीला करने का एक औज़ार 5. हजामत; केशों और दाढ़ी, मूँछ को पूरी तरह कटवा लेने की क्रिया।

घोटाई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. घोटने की क्रिया या भाव; मज़दूरी 2. घोटने की उजरत।

घोटाला मतलब
[सं-पु.] - 1. कपट या धोखे से किसी व्यक्ति या समाज की धन-संपदा को हड़पने या दुरुपयोग करने का काम; घपला; बेईमानी 2. हिसाब में गड़बड़ी; गोलमाल 3. किसी योजना, काम या बात की बड़े स्तर पर दुष्प्रभाव डालने वाली अव्यवस्था।

अवघोटित मतलब
[वि.] - 1. चारों तरफ़ से ढका हुआ 2. अस्त-व्यस्त या उलट-पुलट किया हुआ।

Words Near it

Ghot - Matlab in Hindi

Here is meaning of Ghot in hindi. Get definition and hindi meaning of Ghot. What is Hindi definition and meaning of Ghot ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :