Indra

Indra meaning in hindi


इंद्र मतलब
[सं-पु.] - 1. देवताओं का स्वामी 2. एक वैदिक देवता जो पानी बरसाता है 3. स्वर्ग का राजा 4. स्वामी; राजा; प्रधान। [वि.] 1. वैभवशाली; ऐश्वर्यवान 2. बड़ा; श्रेष्ठ, जैसे- राजेंद्र। [मु.] इंद्र का आसन डोलना या हिलना : आधिकारिक संपत्ति या पद के छिन जाने की आशंका बनी रहनाइंद्र का कोप होना : घोर वर्षा होना

इंद्रा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. इंद्र की पत्नी; शची 2. इंद्रायन नामक एक पौधा

इंद्राणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. इंद्र की पत्नी; शची 2. दुर्गा।

इंद्रायुध मतलब
[सं-पु.] - 1. इंद्र का प्रसिद्ध अस्त्र; वज्र 2. इंद्रधनुष।

इंद्रायन मतलब
[सं-पु.] - तरबूज की तरह की एक बेल जिसका फल सुंदर किंतु कड़वा एवं विषैला होता है।

इंद्रासन मतलब
[सं-पु.] - 1. इंद्र का सिंहासन; इंद्रपद 2. राजसिंहासन; राजगद्दी 3. {ला-अ.} वह स्थान जहाँ प्रत्येक प्रकार की सुख-सुविधा मिले।

Words Near it

Indra - Matlab in Hindi

Here is meaning of Indra in hindi. Get definition and hindi meaning of Indra. What is Hindi definition and meaning of Indra ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :