Jaban

Jaban meaning in hindi


ज़बाँ मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. जिह्वा; जीभ; रसना 2. किसी को दिया हुआ वचन 3. किसी देश की बोली-भाषा 4. करार; कथन 5. प्रतिज्ञा

ज़बान मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. जीभ; जिह्वा; रसना 2. भाषा; बोली 3. बोल; वाणी 4. बोलचाल; बात 5. वचन; प्रण; वादा; कौल। [मु.] ज़बान खींच लेना : ऐसा कठोर दंड देना की व्यक्ति बोलने लायक न रह जाए। ज़बान पर आना : मुँह से निकलनाज़बान पर लगाम देना : सोच-समझ कर बोलना

ज़बान खींच लेना मतलब
- ऐसा कठोर दंड देना की व्यक्ति बोलने लायक न रह जाए।

ज़बान पर आना मतलब
- मुँह से निकलना।

ज़बान पर लगाम देना मतलब
- सोच-समझ कर बोलना।

ज़बानदराज़ मतलब
[वि.] - 1. अनुचित बातों को बढ़ा-चढ़ाकर कहने वाला 2. अशिष्टता या धृष्टता के साथ बड़ों से बातें करने वाला।

ज़बानदराज़ी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. बदज़बानी 2. व्यर्थ में बहस करना 3. वाचालता; बहस 4. धृष्टता; अशिष्टता 7. गुस्ताख़ी।

ज़बानी मतलब
[वि.] - 1. जो केवल मुँह या ज़बान से कहा गया हो लेकिन व्यवहृत न हो; जो आचरण में न हो 2. मौखिक; (ओरल) 3. ज़बान संबंधी; ज़बान का 4. कंठस्थ 5. मुखाग्र 6. अलिखित।

काली ज़बान मतलब
[सं-स्त्री.] - ऐसी ज़बान जिससे निकली हुई अमांगलिक या अशुभ बातें प्रायः सत्य घटित होती हैं।

Words Near it

Jaban - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jaban in hindi. Get definition and hindi meaning of Jaban. What is Hindi definition and meaning of Jaban ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :