Jakadan

Jakadan meaning in hindi


जकड़न मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. बँधने की अवस्था 2. संकीर्णता 4. तंगी; तनाव 5. कसावट; सघनता 6. सरदी आदि से होने वाला कष्ट

जकड़ना मतलब
[क्रि-स.] - 1. कसकर बाँधना या पकड़ना 2. इस प्रकार से नियम, बंधन आदि का बनाना या लागू करना कि उनसे किसी का बच सकना संभव न हो। [क्रि-अ.] 1. जकड़ा जाना 2. चारों-ओर से कसकर बाँधा जाना 3. शीत आदि के कोप से शरीर अथवा शरीर के किसी अंग का इस प्रकार ऐंठ या तन जाना कि वह हिल-डुल न सके 4. शरीर में तनाव या सूजन आना 5. नियमों या बंधनों से घिर जाना।

Words Near it

Jakadan - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jakadan in hindi. Get definition and hindi meaning of Jakadan. What is Hindi definition and meaning of Jakadan ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :