Kitu

Kitu meaning in hindi


केतु मतलब
[सं-पु.] - 1. दीप्ति; प्रकाश; चमक 2. ज्ञान 3. ध्वजा; पताका 4. निशान; चिह्न 5. (पुराण) राहु नामक राक्षस का कबंध या धड़ 6. (ज्योतिष) नवग्रहों में से एक, जिसको छाया ग्रह कहा जाता है। वैज्ञानिक दृष्टि से यह काल्पनिक है।

अकेतु मतलब
[वि.] - 1. आकृति रहित 2. जिसकी पहचान न हो सके।

खगकेतु मतलब
[सं-पु.] - गरुड़ पक्षी।

झषकेतु मतलब
[सं-पु.] - कामदेव; मदन; अनंग।

धूमकेतु मतलब
[सं-पु.] - 1. पुच्छल तारा; (कामेट) 2. अग्नि 3. केतु ग्रह 4. शिव का एक नाम 5. रावण की सेना का एक राक्षस 6. संकट का सूचक चिह्न।

धर्मकेतु मतलब
[सं-पु.] - गौतम बुद्ध का एक नाम।

मकरकेतु मतलब
[सं-पु.] - कामदेव; मदन।

Words Near it

Kitu - Matlab in Hindi

Here is meaning of Kitu in hindi. Get definition and hindi meaning of Kitu. What is Hindi definition and meaning of Kitu ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :