Pakshi

Pakshi meaning in hindi


पक्षी मतलब
[सं-पु.] - 1. पंक्षी; चिड़िया; खग; विहग 2. खेचर; नभचर। [वि.] 1. पंख या पर से युक्त; पंखवाला 2. पक्षपात करने वाला; पक्षपाती 3. किसी का पक्ष लेने या ग्रहण करने वाला; तरफ़दार

Also see Pakshi in English.

पक्षीय मतलब
[वि.] - 1. किसी पक्ष से संबंधित 2. (मासांत में) पक्ष का, जैसे- एकपक्षीय, बहुपक्षीय 3. पक्षधर 4. पार्श्वीय।

पक्षीराज मतलब
[सं-पु.] - पक्षियों का राजा अर्थात गरुड़।

पक्षीविज्ञान मतलब
[सं-पु.] - जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत पक्षियों की बाह्य और आंतरिक रचना, वर्गीकरण एवं विकास तथा मानव के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उपयोगिता इत्यादि का विवेचन होता है; (ऑर्निथोलॉजी)।

पक्षीविहार मतलब
[सं-पु.] - 1. वह प्राकृतिक स्थल जो पक्षियों के रहने के अनुकूल हो एवं उसे संरक्षित किया गया हो; (बर्ड सैंक्चुअरी) 2. पक्षियों के लिए संरक्षित उद्यान।

अमरपक्षी मतलब
[सं-पु.] - जलकर अपनी ही राख से फिर-फिर जी उठने वाली कल्पित मिथकीय चिड़िया; कुकनुस; (फिनिक्स)।

एकपक्षी मतलब
[वि.] - किसी एक ही पक्ष से संबंध रखने वाला (कार्य, फ़ैसला आदि); एकांगी; एकतरफ़ा; (युनिलेटरल)।

एकपक्षीय मतलब
[वि.] - एकपक्षी; एकतरफ़ा; केवल एक तरफ़ से होने या किया जाने वाला।

Words Near it

Pakshi - Matlab in Hindi

Here is meaning of Pakshi in hindi. Get definition and hindi meaning of Pakshi. What is Hindi definition and meaning of Pakshi ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :