Rekh

Rekh meaning in hindi


रेख मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. रेखा; लकीर 2. चिह्न; निशान 3. गणना; गिनती 4. लड़कों के यौवनारंभ में हलकी रेखा की तरह निकलती हुई मूँछें।

रेखना मतलब
[क्रि-स.] - 1. रेखा अथवा लकीर खींचना 2. खरोंचना 3. चिह्नित करना।

रेखा मतलब
[सं-स्त्री.] - लकीर; (ज्यामिति) वह अंकन जिसमें न केवल लंवाई हो, चौड़ाई या मोटाई नहीं।

रेखाकृति मतलब
[सं-स्त्री.] - रेखाओं से बनी आकृति।

रेखांकन मतलब
[सं-पु.] - 1. रेखाचित्र; रेखाओं के द्वारा बनी आकृति 2. लेखन में किसी बात पर बल देने के लिए उसके नीचे खींची हुई लकीर।

रेखांकित मतलब
[वि.] - 1. रेखाओं से बना हुआ 2. जिसका रेखांकन हुआ हो।

रेखागणित मतलब
[सं-पु.] - गणित का एक अंग जिसमें रेखाओं, कोणों, चापों आदि का अध्ययन व वर्णन होता है।

रेखाचित्र मतलब
[सं-पु.] - 1. रेखाओं द्वारा उकेरा गया चित्र; (ड्राइंग) 2. ख़ाका 3. (साहित्य) किसी व्यक्ति, स्थान, दृश्य आदि का संस्मरणात्मक शब्दचित्र।

Words Near it

Rekh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Rekh in hindi. Get definition and hindi meaning of Rekh. What is Hindi definition and meaning of Rekh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :