Aguaa

Aguaa meaning in hindi


अगुआ मतलब
[सं-पु.] - 1. दूसरों के आगे चलने वाला; अग्रणी; मुखिया; नेता; (लीडर) 2. किसी कार्य को करने में सबसे आगे रहने वाला 3. शादी-ब्याह तय करवाने वाला; शादी में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाला 4. दूसरों को सलाह देने वाला 5. पथ-प्रदर्शक; मार्ग बताने वाला

अगुआई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी कार्य या उद्देश्य में अगुवा होने की क्रिया या भाव; अग्रता 2. नेतृत्व; मार्गदर्शन; पथप्रदर्शन 3. प्रतिनिधित्व 3. शादी-ब्याह तय करवाने का काम या ज़िम्मेदारी।

अगुआना मतलब
[क्रि-स.] - 1. अगुआ बनाना या निश्चित करना; नेतृत्व करवाना 2. नेता चुनना 3. पथप्रदर्शन करवाना। [क्रि-अ.] आगे होना; बढ़ना।

Words Near it

Aguaa - Matlab in Hindi

Here is meaning of Aguaa in hindi. Get definition and hindi meaning of Aguaa. What is Hindi definition and meaning of Aguaa ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :