Chanda

Chanda meaning in hindi


चंडा मतलब
[वि.] - जिसका स्वभाव उग्र हो (स्त्री); क्रोधी (स्त्री); विद्रोहिणी। [सं-स्त्री.] 1. दुर्गा नामक देवी 2. सौंफ 3. सफ़ेद दूब

चंदा मतलब
[सं-पु.] - 1. किसी की सहायतार्थ या किसी अच्छे काम के लिए इकट्ठी की गई रकम या कोई वस्तु; दान; भेंट 2. अवधि विशेष तक के लिए किसी पत्र-पत्रिका का ग्राहक बनने के लिए दी जाने वाली सदस्यता राशि; (सब्सक्रिप्शन) 3. लोगों से उगाही करके इकट्ठा किया गया रुपया 4. किसी विशेष उद्देश्य के लिए एकत्रित की जाने वाली रकम में अंशदान; अंशदेय; योगदान 5. चाँद

चंदामामा मतलब
[सं-पु.] - 1. लोककथाओं तथा बालगीतों में चाँद के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक संबोधन 2. परिवार में या बाल कहानियों में बच्चों को बहलाने-रिझाने के लिए चाँद को मामा के रूप में चित्रित किया जाता है।

चंदावत मतलब
[सं-पु.] - 1. एक कुलनाम या सरनेम 2. क्षत्रियों की एक जाति।

Words Near it

Chanda - Matlab in Hindi

Here is meaning of Chanda in hindi. Get definition and hindi meaning of Chanda. What is Hindi definition and meaning of Chanda ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :