Dhun

Dhun meaning in hindi


धुन मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. मन की तरंग; मौज 2. विचार; चिंतन 3. किसी कार्य में लीन होने की प्रवृत्ति; साधना 4. किसी की चिंता किए बिना निरंतर कार्य करते रहने की अवस्था या दशा; लगन; सनक 5. उत्साह; उन्माद; पागलपन 6. स्वर के उतार-चढ़ाव के आधार पर गाने की विशिष्ट शैली; स्वरभंगी।

धुन मतलब
[सं-पु.] - 1. आवाज़ करना 2. कुछ अंतराल पर हिलना

धून मतलब
[वि.] - कंपित; हिलाया हुआ।

Also see Dhun in English.

धूना मतलब
[सं-पु.] - भारत में असम क्षेत्र की पहाड़ियों पर होने वाली गुग्गुल की जाति का एक वृक्ष जिसका गोंद एवं छाल धूनी देने और वारनिश बनाने में काम आता है।

धूनी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. गंधयुक्त धुआँ उठाने के लिए धूप, लोबान आदि को जलाने की क्रिया 2. ठंड से बचने के लिए जलाई गई आग। [मु.] धूनी देना : कोई चीज़ जलाकर उसका धुँआ देना। धूनी जगाना या रमाना : साधुओं का आग जलाकर उसके सामने बैठना।

धूनी जगाना या रमाना मतलब
- साधुओं का आग जलाकर उसके सामने बैठना।

धूनी देना मतलब
- कोई चीज़ जलाकर उसका धुँआ देना।

Words Near it

Dhun - Matlab in Hindi

Here is meaning of Dhun in hindi. Get definition and hindi meaning of Dhun. What is Hindi definition and meaning of Dhun ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :