Odhana

Odhana meaning in hindi


ओढ़ना मतलब
[क्रि-स.] - 1. शरीर के अंगों को किसी वस्त्र आदि से आच्छादित करना 2. {ला-अ.} किसी प्रकार का उत्तरदायित्व अपने जिम्मे लेना; अपने सिर लेना 3. पहनना; धारण करना। [सं-पुं.] 1. ओढ़ने की चादर 2. महिलाओं की पोशाक में शरीर के ऊपरी भाग पर पहना जाने वाला वस्त्र; ओढ़नी 3. शरीर ढकने हेतु शरीर के उपर से डाला जाने वाला वस्त्र। [मु.] ओढ़ना उतारना : अपमानित करनाओढ़ना बिछौना : वह कार्य जिसके बिना व्यक्ति का निर्वाह न हो सके।

ओढ़ाना मतलब
[क्रि-स.] - 1. किसी के ऊपर वस्त्र (चादर आदि) डालना 2. किसी के चारों ओर वस्त्र लपेटना 3. ढाँकना; ढकवाना। [मु.] ओढ़ूँ कि बिछाऊँ : किस काम में लाऊँ।

Words Near it

Odhana - Matlab in Hindi

Here is meaning of Odhana in hindi. Get definition and hindi meaning of Odhana. What is Hindi definition and meaning of Odhana ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :