Prapanch

Prapanch meaning in hindi


प्रपंच मतलब
[सं-पु.] - 1. कोई ऐसा कार्य या बात जो वास्तविक या सत्य न रहने पर भी सत्य और ठीक जान पड़े 2. वह आचरण, काम आदि जिसमें ऊपरी बनावट का भाव रहता है 3. छल-कपट से भरा कार्य; वह काम जो किसी को धोखे में डाल कर कोई स्वार्थ साधने के लिए किया जाए 4. झंझट; बखेड़ा; व्यर्थ की परेशानी 5. व्याख्या; विस्तार

प्रपंचक मतलब
[वि.] - 1. प्रपंच (व्याख्या या विस्तार) करने वाला; दिखाने वाला; प्रदर्शन करने वाला 2. विकास करने वाला।

प्रपंचन मतलब
[सं-पु.] - 1. प्रपंच खड़ा करना 2. विस्तार करना; व्याख्या करना; तूल देना।

प्रपंचित मतलब
[वि.] - जो ठगा गया हो; जो छला गया हो; प्रताड़ित।

प्रपंची मतलब
[वि.] - 1. प्रपंच करने वाला; झंझट खड़ा करने वाला 2. बखेड़ा पैदा करने वाला 3. छली या धोखेबाज़; ठग; आडंबर फैलाने वाला।

Words Near it

Prapanch - Matlab in Hindi

Here is meaning of Prapanch in hindi. Get definition and hindi meaning of Prapanch. What is Hindi definition and meaning of Prapanch ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :