Vani

Vani meaning in hindi


वाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. मानव मुख से निःसृत सार्थक शब्द; ध्वनि 2. बोलने या बातचीत करने की शक्ति; वाचा 3. मुँह के अंदर का वह लंबा चपटा मांस पिंड जिससे रसों का आस्वादन और उसकी सहायता से शब्दों का उच्चारण होता है; जिह्वा 4. विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री देवी; सरस्वती

Also see Vani in English.

अंतर्वाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. आत्मा की आवाज़ 2. हृदय या चित्त का भाव संसार।

अमृतवाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. शुभ वाणी 2. सुंदर वचन; सूक्ति 3. मधुर भाषा।

अमरवाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. दिव्यवाणी; ईश्वरीय वाणी 2. धर्मग्रंथों और महापुरुषों की सूक्तियाँ।

आकाशवाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. गगन से सुनाई पड़ने वाली वाणी 2. विशेष यंत्रों के द्वारा ध्वनि तरंगों के माध्यम से विविध कार्यक्रम प्रसारित करने वाली संस्था; (ऑल इंडिया रेडियो)।

गुरुवाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - गुरु की वाणी; गुरु का कथन; उपदेश।

गीर्वाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - देवताओं की भाषा; देवभाषा; देववाणी; संस्कृत।

दुर्वाणी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. सुनने में बुरी लगने वाली बात; कटुक्ति 2. शत्रुवाणी।

Words Near it

Vani - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vani in hindi. Get definition and hindi meaning of Vani. What is Hindi definition and meaning of Vani ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :