Muhavare in Hindi


Read out here hundreds of famous Hindi Muhavare online with its meaning in hindi devanagari language. Here all muhavare are presented like Hindi Muhawara Book Indexed by character. So, click above on desired character to view Hindi Idioms and Muhavare Category list.

यहाँ सैकड़ों प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे इसके मतलब के साथ समझाए गए हैं। सभी मुहावरे यहाँ पर एक किताब की तरह सूचीगत दिए गए है। अत: ऊपर दिये गये अक्षर पर क्लिक करके उससे सम्बंधित मुहावरे देखे.

Popular Hindi Muhaware

मुहावरामुहावरा अर्थ
आग लगना
(Aag Lagna)
गुस्से से लाल हो जाना।
आजकल करना
(Aajkal Karna)
टालमटोल करना।
आजकल लगना
(AajKal Lagna)
मृत्यु का समय निकट आना।
आसन जमाना
(Aasan Jamana)
अडिग भाव से जमकर बैठना।
आवाज़ ऊँची करना
(Aavaj Unchi Karna)
किसी बात के पक्ष-विपक्ष में ज़ोर से बोलना।
अचार डालना
(Achaar Daalna)
किसी वस्तु को उपयोग में न लेना; निष्प्रयोजन रखे रहना।
अक्ल चकराना
(Akl Chakrana)
कुछ समझ में न आना
अलख जगाना
(Alakh Jagaana)
अलख पुकारकर ईश्वर को याद करना; भीख माँगना; जागरूकता फैलाना (किसी बात के लिए)।
अल्लाह को प्यारा होना
(Allah Ko Pyara Hona)
मर जाना।
अंदर होना
(Andar Hona)
हवालात में बंद होना।
अंदर करना
(Andar Karna)
पुलिस द्वारा किसी को पकड़ कर जेल में डालना।
अंडे सेना
(Ande Sena)
वह क्रिया जिसके तहत मुर्गी या अन्य कोई पक्षी एक निश्चित अवधि तक अंडे पर बैठकर उसे अपने बदन की गरमी प्रदान करते हैं जिससे अंडे में से बच्चा निकलता है; चुपचाप घर में बैठे रहना; कुछ न करना; निठल्ला बैठे रहना।
अंधा बनाना
(Andha Banana)
बुरी तरह या मूर्ख बनाकर धोखा देना।
अंधा बनना
(Andha Banna)
जान-बूझकर किसी बात पर ध्यान न देना, आसपास की गतिविधियों से जानबूझकर अनभिज्ञ बने रहना।
अंधकार दूर होना
(Andhakar Door Hona)
ज्ञान या बुद्धि प्राप्त होना।
अंधे के आगे रोना
(Andhe Ke Aage Rona)
किसी उदासीन व्यक्ति से अपनी व्यथा कहना।
अंधे के हाथ बटेर लगना
(Andhe Ke Hath Bater Lagna)
किसी अयोग्य व्यक्ति को महत्वपूर्ण वस्तु या पद प्राप्त हो जाना।
ओर निबाहना
(Oor Nibahna)
अपने पक्ष या शरण में आए हुए व्यक्ति का पूर्ण सहयोग करना; अंत तक कर्तव्य पूरा करना।
अंधे की लाठी
(Andhe Ki Lathi)
असमर्थ का एकमात्र सहारा।
अंधेर छाना
(Andher Chhana)
अव्यवस्था फैलना; भ्रष्ट शासन होना।
अंधेर करना
(Andher Karna)
अन्याय या बेईमानी करना।
गाली खाना
(Gali Khana)
गाली सुनना; अपमानित होना।
अँधेरा छा जाना
(Andhera Chha Jana)
बहुत अंधकार होना; जीवन संकटग्रस्त होना।
अँधेरा होना
(Andhera Hona)
बुरा समय आना; कुछ समझ में न आना; जड़ हो जाना।
अँधेरे घर का उजाला
(Andhere Ghar Ka Ujala)
किसी घर की प्रतिष्ठा; इकलौती संतान; बहुत सुंदर।
अँधेरे में रखना
(Andhere Mein Rakhna)
वास्तविक बात या तथ्य को न कहना; कुछ छुपा लेना; अनभिज्ञ रखना।
अँधेरे में टटोलना
(Andhere Mein Tatolna)
अनजान जगह में कुछ मालूम करने की कोशिश करना; व्यर्थ कोशिश करना।
अँधेरे में तीर चलाना
(Andhere Mein Teer Chalana)
अनुमान से कोई काम करना; अँधेरे में कुछ खोजना या टटोलना; तुक्का मारना।
अँधेरे मुँह
(Andhere Muh)
उजाला होते ही; भोर होते ही; सुबह-सुबह।
अंधकार नज़र आना
(Andhkar Najar Aana)
कोई उपाय न सूझना; निराशापूर्ण हालात में फँसना।


See More . . .
जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :