Muhavare in Hindi


Read out here hundreds of famous Hindi Muhavare online with its meaning in hindi devanagari language. Here all muhavare are presented like Hindi Muhawara Book Indexed by character. So, click above on desired character to view Hindi Idioms and Muhavare Category list.

यहाँ सैकड़ों प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे इसके मतलब के साथ समझाए गए हैं। सभी मुहावरे यहाँ पर एक किताब की तरह सूचीगत दिए गए है। अत: ऊपर दिये गये अक्षर पर क्लिक करके उससे सम्बंधित मुहावरे देखे.

Popular Hindi Muhaware

मुहावरामुहावरा अर्थ
जादू करना
(Jaadu Karna)
किसी को चमत्कृत करना; वश में करना।
पासा उलटा पड़ना
(Pasa Ulta Padna)
प्रतिकूल परिणाम निकलना।
मुँह खून लगना
(Muh Khoon Lagna)
रिश्वत लेने की आदत पड़ जाना
ताव दिखाना
(Taav Dikhaana)
क्रोध प्रकट करना।
तिलांजलि दे देना
(Tilanjli De Dena)
सदा के लिए परित्याग कर देना।
जिसकी लाठी उसकी भैंस
(Jiski Lathi Uski Bhains)
शक्तिशाली की विजय होती है
आसमान पर चढ़ना
(Aasman Par Chadna)
स्वयं को बहुत ऊँचा या बड़ा समझना।
नस ढीली होना
(Nas Dhili Hona)
शेखी दूर होना।
पीठ लगाना
(Peeth Lagaana)
लेट कर आराम करना।
सपने पालना
(Sapne Palna)
आशाएँ सँजोना।
तेल चढ़ना
(Tel Chadna)
विवाह से पहले की एक रस्म का होना।
आस्तीन चढ़ाना
(Aastin Chadana)
लड़ने को तैयार रहना।
धूनी देना
(Dhuni Dena)
कोई चीज़ जलाकर उसका धुँआ देना।
उल्लू सीधा करना
(Ullu Sidha Karna)
अपना स्वार्थ सिद्ध करना।
माथा पच्ची करना
(Matha Pachchi Karna)
देर तक सोचना-समझना; किसी बात या काम के लिए बहुत परिश्रम करना।
मिट्टी में मिलना
(Mitti Mein Milna)
नष्ट होना।
अक्ल ठिकाने लगाना
(Akl Thikane Lagana)
किसी को उसके स्तर का बोध कराना।
कुरबान होना
(Kurban Hona)
किसी उद्देश्य आदि के लिए समर्पित होना।
जले पर नमक छिड़कना
(Jale Par Namak Chhidakna)
किसी दुखी को और दुखी करना।
सिर का पसीना एड़ी तक आना
(Sir Ka Pasina Edi tak Aana)
घोर परिश्रम करना।
शहद लगाकर चाटना
(Shahad Lagakar Chatna)
किसी चीज़ को व्यर्थ लेकर बैठे रहना; किसी मामले को निबटाने में अत्यधिक देरी करना।
हत्थे चढ़ना
(Hatthe Chadna)
काबू में आना; हाथ में आना; मिलना।
बाँस उछालना
(Bans Uchalna)
बेहद ख़ुश होना; बहुत उछल कूद करना।
रंग लाना
(Rang Lana)
प्रभाव दिखाना।
करम फूटना
(Karam Footna)
भाग्य का साथ न देना।
गला काटना
(Gala Kaatna)
बहुत हानि पहुँचाना।
अपना अपना राग अलापना
(Apna Apnaa Raag Alapna)
अपने मतलब या स्वार्थ की बात कहना।
तबीयत लगना
(Tabiyat Lagna)
मन को बहुत अच्छा लगना; किसी से प्रेम होना।
हँस कर बात उड़ाना
(Has Kar Baat Udana)
टाल देना।
ख़याली पुलाव पकाना
(Khyali Pulaav Pakana)
केवल कल्पना के आधार पर मंसूबे बाँधना।


See More . . .
जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :