Munh

Munh meaning in hindi


मुँह मतलब
[सं-पु.] - 1. चेहरे का वह उपांग जो ओठ, दंत, जिह्वा, तालु आदि से युक्त होता है तथा वहीं भोजन, खाद्य पदार्थ आदि को चबाने व निगलने का कार्य होता है 2. मुख; चेहरा 3. {ला-अ.} योग्यता; सामर्थ्य; लियाकत 4. बरतन का वह भाग जिससे कोई चीज़ अंदर डाली जाए 5. किनारा। [मु.] मुँह आना : मुँह में छाले पड़ना; श्रेष्ठजन से उद्दंडतापूर्वक बातें करनामुँह काला करना : ऐसा घृणित आचरण करना जिससे कलंक लगे। मुँह की खाना : परास्त होनामुँह करना : निस्संकोच कुछ माँगना या कहनामुँह फुलाना : संतुष्ट या अप्रसन्न होकर क्रोधयुक्त मुद्रा धारण करनामुँह फेर लेना : उदास, नाराज़ या खिन्न होकर किसी से दूर हो जानामुँह बनाना : चेहरे पर अप्रसन्नता, असंतोष तथा घृणा का भाव प्रकट होना

Also see Munh in English.

मुँह आना मतलब
- मुँह में छाले पड़ना; श्रेष्ठजन से उद्दंडतापूर्वक बातें करना।

मुँह उतरना मतलब
- उदास होना

मुँह करना मतलब
- निस्संकोच कुछ माँगना या कहना।

मुँह काला करना मतलब
- ऐसा घृणित आचरण करना जिससे कलंक लगे।

मुँह की खाना मतलब
- परास्त होना।

मुँह खून लगना मतलब
- रिश्वत लेने की आदत पड़ जाना

मुँह चलाना मतलब
- ख़ूब खाना।

Words Near it

Munh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Munh in hindi. Get definition and hindi meaning of Munh. What is Hindi definition and meaning of Munh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :