Bahi

Bahi meaning in hindi


बही मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. सिली हुई मोटी कॉपी जो हिसाब लिखने के काम आती है; महाजनों व्यापारियों आदि के हिसाब का रजिस्टर 2. लेन-देन का नित्यप्रति हिसाब रखने या लिखने की पुस्तिका

बहीखाता मतलब
[सं-पु.] - हिसाब-किताब लिखने की पंजी या पुस्तक; लेखा-बही; (अकाउंट बुक)।

कच्ची बही मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. वह बही जिसमें कच्चा हिसाब लिखा जाता है 2. याददाश्त के लिए लिख कर रखा गया हिसाब।

नकल बही मतलब
[सं-स्त्री.] - चिट्ठियों, हुंडियों आदि की नकल रखने की बही।

रोकड़ बही मतलब
[सं-स्त्री.] - नगद रुपयों के लेन-देन के हिसाब वाली बही या पुस्तिका; (कैश बुक)।

लेखाबही मतलब
[सं-स्त्री.] - हिसाब-किताब संबंधी पुस्तिका; रोकड़-बही।

हिसाब बही मतलब
[सं-स्त्री.] - वह पुस्तिका जिसमें आय-व्यय का विवरण लिखा जाए; लेखा-पुस्तिका; (एकाउंट बुक)।

Words Near it

Bahi - Matlab in Hindi

Here is meaning of Bahi in hindi. Get definition and hindi meaning of Bahi. What is Hindi definition and meaning of Bahi ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :