Copy

Copy meaning in hindi


कॉपी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. नकल; प्रतिलिपि; प्रतिरूप 2. किसी चित्र, पुस्तक आदि की प्रतिलिपि 3. कोरी या सादी अभ्यास-पुस्तिका 4. प्रेस में छपने के लिए भेजी जाने वाली पांडुलिपि (एक-एक पृष्ठ या पूरी पांडुलिपि को कॉपी कहते है) 5. कंप्यूटर या मोबाइल आदि में किसी फ़ाइल या डॉक्यूमेंट की प्रतिकृति तैयार करने का विकल्प

कॉपी बॉई मतलब
[सं-पु.] - लिखित या संशोधित समाचार, लेख आदि को प्रेस में पहुँचाने वाला व्यक्ति।

कॉपी रीडर मतलब
[वि.] - संशोधक; समाचारों एवं लेखों आदि की प्रतिलिपियों का संशोधन करने वाला (व्यक्ति)।

कॉपी लेफ्ट मतलब
[सं-पु.] - सर्वाधिकार समाप्ति।

कॉपीराइट मतलब
[सं-पु.] - वह कानूनी एकाधिकार जो किसी कृति या गीत आदि के रचयिता को अपनी रचना के प्रकाशन, प्रसार या प्रतिलिपि तैयार करने के लिए प्राप्त होता है; स्वत्वाधिकार; प्रकाशनाधिकार; छापने या प्रकाशित करने का अधिकार; स्वामित्व।

फ़ोटोकॉपी मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी दस्तावेज़, फोटो या छायाचित्र आदि की छाया प्रतिलिपि।

सी कॉपी मतलब
[सं-स्त्री.] - प्रूफ़ संशोधन में इसका प्रयोग होता है, इसका अर्थ है मूल प्रति से मैटर को मिलाकर गलत अंश सुधारें।

Words Near it

Copy - Matlab in Hindi

Here is meaning of Copy in hindi. Get definition and hindi meaning of Copy. What is Hindi definition and meaning of Copy ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :