Deshiy

Deshiy meaning in hindi


देशीय मतलब
[वि.] - 1. देश का; देश संबंधी 2. स्वदेश का; अपने देश का 3. अपने देश में उत्पन्न या बना हुआ।

Also see Deshiy in English.

देशीयता मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. देश संबंधी भाव 2. स्थानीयता।

अखिलदेशीय मतलब
[वि.] - संपूर्ण देश का; पूरे राष्ट्र का।

अंतरदेशीय मतलब
[वि.] - 1. दो या अधिक देशों या स्थानों के बीच होने या पाया जाने वाला या उनसे संबंधित 2. एक देश से दूसरे देश में संप्रेषित होने वाला।

अंतर्देशीय मतलब
[वि.] - 1. किसी देश के अंदर का; राष्ट्रीय 2. देश के आंतरिक भाग से संबंधित, जैसे- अंतर्देशीय सम्मेलन। [सं-पु.] डाक द्वारा भेजा जाने वाला ऐसा लिफ़ाफ़ा जिसके अंदर कोई कागज़ आदि नहीं रखा जा सकता तथा जो देश विशेष के अंदर ही भेजा जा सकता है।

एकदेशीय मतलब
[वि.] - 1. जिसका संबंध किसी एक देश अर्थात क्षेत्र या विभाग से हो 2. वह नियम या सिद्धांत जिसका प्रयोग किसी विशेष क्षेत्र या पक्ष में ही होता है, जैसे- व्याकरण आदि के नियम।

एकदेशीय समास मतलब
[सं-पु.] - (व्याकरण) षष्ठी तत्पुरुष समास का एक भेद।

एतद्देशीय मतलब
[वि.] - इस देश की वस्तु; इस देश में पाया जाने या उत्पन्न होने वाला; इस देश से संबंधित।

Words Near it

Deshiy - Matlab in Hindi

Here is meaning of Deshiy in hindi. Get definition and hindi meaning of Deshiy. What is Hindi definition and meaning of Deshiy ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :