Fu

Fu meaning in hindi


फू मतलब
[सं-स्त्री.] - फूँकने की आवाज़ या ध्वनि

फूट मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. फूटने की क्रिया या भाव 2. विरोध या वैमनस्य के कारण होने वाली आपसी अनबन; अलगाव या बिगाड़ 3. एक तरह की बड़ी ककड़ी जो पकने पर फूट जाती है। [मु.] फूट फूटकर रोना : विलाप करना, बिलख-बिलख कर रोना। फूट डालना : लोगों में आपसी भेदभाव उत्पन्न करना।

फूट डालना मतलब
- लोगों में आपसी भेदभाव उत्पन्न करना।

फूट फूटकर रोना मतलब
- विलाप करना, बिलख-बिलख कर रोना।

फूटन मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. फूटने की क्रिया या भाव 2. फूटकर अलग हुआ टुकड़ा 3. जोड़ों या हड्डियों में होने वाला दर्द।

फूटना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. आघात या प्रहार से किसी वस्तु के छोटे-छोटे टुकड़े हो जाना; खंडित होना 2. चोट लगने से शरीर के किसी अंग से ख़ून बहने लगना 3. अंकुर, शाखा आदि का निकलना 4. एक पक्ष छोड़कर दूसरे पक्ष में चले जाना 5. इस प्रकार विकृत होना कि किसी काम का न रह जाए 6. किसी मुख्य मार्ग से उपमार्ग निकलना 7. कोई गुप्त बात, भेद या रहस्य का सभी पर प्रकट होना 8. साथ न रह कर अलग-अलग रहना 9. रासायनिक पदार्थ बम, गोले आदि का फटना; विस्फोट होना 10. ऊपरी आवरण को तोड़कर वेगपूर्वक बाहर निकलना 11. रोग का प्रकट होना 12. {व्यं-अ.} मुख से शब्द उच्चारित होना।

फूत्कृति मतलब
[सं-स्त्री.] - साँप आदि के मुँह से हवा निकलने की आवाज़; फूत्कार।

फूत्कार मतलब
[सं-पु.] - 1. फुफकार; फूँक 2. साँप आदि के मुँह से हवा निकलने की आवाज़ 3. सिसकना; चीत्कार।

Words Near it

Fu - Matlab in Hindi

Here is meaning of Fu in hindi. Get definition and hindi meaning of Fu. What is Hindi definition and meaning of Fu ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :