Gyap

Gyap meaning in hindi


ज्ञाप मतलब
[सं-पु.] - 1. जताना; बताना; प्रकट करना 2. वह पत्र जिसमें याद दिलाने के लिए बातें संक्षेप में लिखी जाती हों; ज्ञापन; (मेमोरेंडम) 3. किसी घटना का वह संक्षिप्त अभिलेख जो बाद में प्रयोग में लिया जा सकता हो; स्मरण-पत्र; स्मारक

ज्ञापक मतलब
[वि.] - 1. ज्ञान प्राप्त कराने वाला; बोधक 2. बतलाने, जतलाने या परिचय देने वाला 3. सूचक या व्यंजक। [सं-पु.] गुरु या स्वामी।

ज्ञापन मतलब
[सं-पु.] - 1. जतलाने, बतलाने या सूचित करने की क्रिया या भाव 2. बोधन 3. किसी घटना या सूचना को लिखकर दिया जाने वाला औपचारिक पत्र।

ज्ञापयिता मतलब
[वि.] - ज्ञापन देने वाला; ज्ञापक; सूचना देने वाला; प्रवक्ता; संवाददाता।

ज्ञापित मतलब
[वि.] - 1. जिसका ज्ञान या परिचय दिया गया हो 2. जिसकी जानकारी किसी को दी गई हो 3. बतलाया या जतलाया हुआ 4. प्रकाशित 5. सूचित।

अदालती विज्ञापन मतलब
[सं-पु.] - न्यायालय की सूचना, निर्देश आदि से संबंधित विज्ञापन या इश्तहार।

अनुज्ञापत्र मतलब
[सं-पु.] - ऐसा पत्र जिसमें किसी को किसी सक्षम अधिकारी से कोई कार्य करने या कुछ लेने की अनुज्ञा या स्वीकृति मिली हो; (परमिट)।

अनुज्ञापन मतलब
[सं-पु.] - 1. अनुज्ञा देने की क्रिया या भाव; अनुमति देना 2. क्षमा करना 3. बतलाना।

Words Near it

Gyap - Matlab in Hindi

Here is meaning of Gyap in hindi. Get definition and hindi meaning of Gyap. What is Hindi definition and meaning of Gyap ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :