Jaar

Jaar meaning in hindi


जार मतलब
[सं-पु.] - 1. परस्त्री से प्रेम करने वाला व्यक्ति 2. किसी अन्य स्त्री के साथ अनुचित संबंध रखने वाला व्यक्ति; आशना

ज़ार मतलब
[सं-पु.] - वह स्थान जहाँ कोई चीज़ बहुतायत में हो, जैसे- गुलज़ार; सब्ज़ज़ार।

ज़ार ज़ार मतलब
[अव्य.] - अत्यधिक; बहुत ज़्यादा, जैसे- ज़ार-ज़ार रोना।

ज़ारी मतलब
[सं-स्त्री.] - रोना-धोना; विलाप; रुदन। [सं-पु.] मुहर्रम में ताज़ियों के सामने गाया जाने वाला गीत।

आज़ार मतलब
[सं-पु.] - 1. कठिनाई; रोग 2. पीड़ा; कष्ट।

इज़ारबंद मतलब
[सं-पु.] - पाजामे के नेफे (पेटी) में डाला जाने वाला नाड़ा; पाजामे का नाड़ा या फीता।

इंतज़ार मतलब
[सं-पु.] - प्रतीक्षा; किसी का रास्ता देखना या बाट जोहना; आस लगाना।

औज़ार मतलब
[सं-पु.] - कार्य में सहायक उपकरण जिससे कार्य सरलता व शीघ्रता से पूर्ण होता है; लुहार, बढ़ई आदि कामगारों के उपकरण, जैसे- आरी, हथौड़ा, फावड़ा, खुरपी, कैंची इत्यादि।

कारगुज़ार मतलब
[वि.] - 1. अपने कर्तव्य का अच्छी तरह पालन करने वाला; कार्यकुशल; काम में चतुर; कार्यपटु 2. दुष्कर एवं दुःसाध्य कार्य को भी संपन्न करने वाला; कार्यक्षम।

Words Near it

Jaar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Jaar in hindi. Get definition and hindi meaning of Jaar. What is Hindi definition and meaning of Jaar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :