Janjir

Janjir meaning in hindi


ज़ंजीर मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. धातु की बहुत-सी कड़ियों को आपस में जोड़कर बनाई गई लड़ी 2. कैदियों के पैरों में बाँधी जाने वाली लोहे की बेड़ी 3. दरवाज़े की साँकल; कुंडी; सिकड़ी 4. गले में पहना जाने वाला एक प्रकार का आभूषण 5. शृंखला 6. {ला-अ.} वह बात जो घटनाओं को मिलाती है 7. {ला-अ.} बंधन

ज़ंजीरा मतलब
[सं-पु.] - 1. ज़ंजीर की शकल में बँटा हुआ डोरा 2. कशीदे की सिलाई जिसमें कपड़े आदि पर काढ़ी या निकाली गई ज़ंजीर की बनावट; लहरिया 3. लहरियादार कपड़ा।

ज़ंजीरी मतलब
[वि.] - 1. कैदी; बंदी 2. पागल 3. ज़जीर से संबंधित। [सं-पु.] 1. गले में पहनने की सिकड़ी; माला 2. हथेली के पिछले भाग पर पहना जाने वाला एक प्रकार का गहना; जेवर।

Words Near it

Janjir - Matlab in Hindi

Here is meaning of Janjir in hindi. Get definition and hindi meaning of Janjir. What is Hindi definition and meaning of Janjir ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :