Janma

Janma meaning in hindi


जन्मा मतलब
[सं-पु.] - वह जिसका जन्म हुआ हो; उत्पन्न; पैदा हुआ।

जन्माधिप मतलब
[सं-पु.] - 1. जन्म राशि का स्वामी 2. जन्म लग्न का स्वामी 3. (पुराण) शिव का एक नाम।

जन्माष्टमी मतलब
[सं-स्त्री.] - कृष्ण के जन्म की याद में मनाया जाने वाला पर्व; भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी का त्योहार; कृष्ण-जन्माष्टमी।

अजन्मा मतलब
[वि.] - 1. जिसने जन्म न लिया हो; जिसका जन्म न हुआ हो 2. बिना जन्म लिए ही जो अस्तित्व में आया हो 3. जो जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो।

अर्धजन्मा मतलब
[वि.] - 1. आधा जन्मा हुआ 2. अर्धविकसित।

द्विजन्मा मतलब
[वि.] - दो बार जन्म लेने वाला; द्विज।

मानसजन्मा मतलब
[सं-पु.] - कामदेव; काम का देवता।

सुजन्मा मतलब
[वि.] - जिसने अच्छे परिवार में जन्म लिया हो; परंपरानुसार कुलीन माने जाने वाले परिवार में जन्म लेने वाला; सुजात।

Words Near it

Janma - Matlab in Hindi

Here is meaning of Janma in hindi. Get definition and hindi meaning of Janma. What is Hindi definition and meaning of Janma ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :