Kastur

Kastur meaning in hindi


कस्तूर मतलब
[सं-पु.] - वह हिरण जिसकी नाभि में कस्तूरी होती है; कस्तूरी-मृग।

कस्तूरा मतलब
[सं-पु.] - 1. कस्तूरी मृग 2. कबूतर से कुछ छोटा एक काला पक्षी जिसके सिर, कंधों और बाकी शरीर में भी कहीं-कहीं नीले रंग की चमक होती है 3. लोमड़ी जैसा एक पशु।

कस्तूरिया मतलब
[सं-पु.] - कस्तूरी मृग। [वि.] 1. कस्तूरी से युक्त 2. कस्तूरी के रंग का; मुश्की।

कस्तूरी मतलब
[सं-स्त्री.] - एक प्रसिद्ध सुगंधित पदार्थ जो हिरन की जाति के एक पशु की नाभि में पाया जाता है तथा औषधि बनाने में प्रयुक्त होता है।

कस्तूरी मृग मतलब
[सं-पु.] - 1. मध्य एशिया में पाया जाने वाला एक प्रकार का बिना सींग वाला हिरन जिसकी नाभि में कस्तूरी पैदा होती है; (मस्क डीयर) 2. गंध मार्जार; मुश्क बिलाव।

Words Near it

Kastur - Matlab in Hindi

Here is meaning of Kastur in hindi. Get definition and hindi meaning of Kastur. What is Hindi definition and meaning of Kastur ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :