Mehar

Mehar meaning in hindi


मेहर मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. प्रेम 2. कृपा; दया 3. करुणा 4. (मुस्लिम विवाह) निकाह के समय वरपक्ष की ओर से वधू को तलाक देने के बाद भरण-पोषण के लिए देने हेतु कबूल की गई धनराशि; निकाह के समय वधू द्वारा स्वीकृत वह राशि जिसपर निकाह संपन्न कराया जाता है।

मेहरबान मतलब
[वि.] - 1. कृपालु; दयालु; अनुग्राहक; अनुग्राही 2. दयावान; दयावंत; दयाशील।

मेहरबानी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. उपकार; अनुग्रह 2. कृपा; दया।

मेहरा मतलब
[सं-पु.] - 1. स्त्रैण; जनखा; स्त्री-प्रकृतिवाला 2. स्त्रियों जैसे हाव-भाव करने वाला 3. खत्रियों की एक जाति।

मेहराना मतलब
[क्रि-अ.] - कुरकुरे या मुरमुरे पदार्थ का नरम या आर्द्र होना।

मेहराब मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. द्वार के ऊपर का अर्धमंडलाकार बनाया हुआ भाग 2. डाट वाला गोल दरवाज़ा।

मेहरारू मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. स्त्री; महिला 2. पत्नी; जोरू।

मेहरिया मतलब
[सं-स्त्री.] - पत्नी; अर्धांगिनी; जोरू; भार्या; स्त्री; मेहरारू; जीवन-सहचरी।

Words Near it

Mehar - Matlab in Hindi

Here is meaning of Mehar in hindi. Get definition and hindi meaning of Mehar. What is Hindi definition and meaning of Mehar ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :