Muhavare in Hindi


Read out here hundreds of famous Hindi Muhavare online with its meaning in hindi devanagari language. Here all muhavare are presented like Hindi Muhawara Book Indexed by character. So, click above on desired character to view Hindi Idioms and Muhavare Category list.

यहाँ सैकड़ों प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे इसके मतलब के साथ समझाए गए हैं। सभी मुहावरे यहाँ पर एक किताब की तरह सूचीगत दिए गए है। अत: ऊपर दिये गये अक्षर पर क्लिक करके उससे सम्बंधित मुहावरे देखे.

Popular Hindi Muhaware

मुहावरामुहावरा अर्थ
पेट से होना
(Pet Se Hona)
गर्भवती होना।
ख़याली पुलाव पकाना
(Khyali Pulaav Pakana)
केवल कल्पना के आधार पर मंसूबे बाँधना।
अवाक रह जाना
(Avaak Rah Jaana)
चकित या हक्का-बक्का हो जाना।
पेट चलना
(Pet Chalna)
पतले दस्त होना; ऐसी व्यवस्था जिसमें जीविका चलती रहे या उसका साधन बना रहे।
मक्खी की तरह निकाल फेंकना
(Makkhi Ki Tarah Nikal Fenkna)
निकृष्ट या त्याज्य समझकर अलग कर देना।
इधर उधर करना
(Idhar Udhar Karna)
टालमटोल करना।
सूपड़ा साफ़ होना
(Supda Saaf Hona)
पूर्ण रूप से पराजित होना; सब कुछ हाथ से निकल जाना।
गुत्थी सुलझाना
(Gutthi Suljhana)
किसी समस्या को हल करना।
जी में आना
(Ji Mein Aana)
मन में विचार पैदा होना।
छूमंतर होना
(Chhumantar Hona)
गायब हो जाना।
ज़िंदगी के दिन पूरे करना
(Jindgi Ke Din Pure Karna)
जैसे-तैसे कष्ट से जीवन बिताना।
धक धक करना
(Dhak Dhak Karna)
कलेजा धड़कना; डर लगना।
ठिकाने आना
(Thikane Aana)
बहुत सोच-विचार के बाद निर्णय पर पहुँचना।
ज़र्दी छाना
(Jardi Chhana)
बीमारी आदि से पीला पड़ना।
छींटा कसना
(Chheeta Kasna)
व्यंग्य करना।
बीज बोना
(Beej Bona)
आरंभ या सूत्रपात करना।
सुराग मिलना
(Surag Milna)
सूत्र मिलना; किसी के किसी स्थान पर होने की सूचना या भनक मिलना।
आँखमिचौनी करना
(Ankh Michauni Karna)
एक-दूसरे को झाँसा देना; हेराफेरी करना; कहीं छिपना और प्रकट होना।
स्यापा पड़ना
(Syapa Padna)
रुदन क्रंदन होना; सुनसान या उजाड़ होना।
तलवे चाटना
(Talve Chatna)
ख़ूब ख़ुशामद करना।
टकटकी लगाना
(Taktaki Lagana)
लालसापूर्वक लगातार देखते रहना।
दिन में तारे दिखाई देना
(Din Mein Tare Dikhai Dena)
अत्यधिक कष्ट या दुख के कारण बुद्धि ठिकाने न रहना।
चेहरा फ़क पड़ना
(Chera Fak Padna)
बहुत अधिक घबरा जाना; भय या लज्जा से स्तब्ध रह जाना।
गोता खाना
(Gota Khana)
धोखा खाना।
ज़मीन बाँधना
(Jamin Bandhna)
आधार तैयार करना।
जोड़ी मिलाना
(Jodi Milana)
तुलना करना; उपमा देना; बराबरी की चीज़ को सामने रखना।
ओर निबाहना
(Oor Nibahna)
अपने पक्ष या शरण में आए हुए व्यक्ति का पूर्ण सहयोग करना; अंत तक कर्तव्य पूरा करना।
अक्ल चरने जाना
(Akl Charne Jana)
बुद्धि का काम न करना।
पिंडा पानी देना
(Pinda Pani Dena)
श्राद्ध और तर्पण करना।
दूध का दूध पानी का पानी
(Dhudh Ka Dhudh Pani Ka Pani)
सच और झूठ का ठीक फैसला


See More . . .
जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :