Nakal

Nakal meaning in hindi


नकल बही मतलब
[सं-स्त्री.] - चिट्ठियों, हुंडियों आदि की नकल रखने की बही।

नकलची मतलब
[सं-पु.] - नकल करने वाला; अनुकरण करने वाला; अनुकरणकर्ता।

नकलनवीस मतलब
[सं-पु.] - कार्यालय आदि का वह लिपिक जो कागज़ात या दस्तावेज़ों आदि की नकल तैयार करता है।

नकली मतलब
[वि.] - 1. कृत्रिम; बनावटी; काल्पनिक 2. मिथ्या; झूठ; फ़र्ज़ी 3. जाली; खोटा 4. मान, मूल्य, महत्व आदि के विचार से निम्नतर; जो प्रायः दूसरों को धोखा देने के उद्देश्य से निर्मित किया गया हो 5. जो किसी के अनुकरण पर बना हो।

इनकलाब मतलब
[सं-पु.] - तीव्रता से घटित व्यापक परिवर्तन (व्यवस्था या सत्ता आदि में); क्रांति।

इनकलाबी मतलब
[वि.] - 1. क्रांति लाने वाला; क्रांतिकारी; इनकलाब लाने वाला 2. इनकलाब संबंधी।

कच्ची नकल मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी कार्यालय या विभाग के किसी दस्तावेज़ की वह प्रतिलिपि जो अनाधिकारिक या व्यक्तिगत तौर पर ली गई हो तथा जिसपर सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर या मुहर इत्यादि न लगे हों।

Words Near it

Nakal - Matlab in Hindi

Here is meaning of Nakal in hindi. Get definition and hindi meaning of Nakal. What is Hindi definition and meaning of Nakal ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :