Nasl

Nasl meaning in hindi


नस्ल मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी जाति के पालतू पशुओं की एक विशेष प्रजाति; किस्म 2. जीव-जंतुओं के धर्म, आकृति आदि की समानता के विचार से किया हुआ विभाग 3. एक ही पूर्वपुरुष से उत्पन्न व्यक्तियों का वर्ग या समूह; कुल; वंश; ख़ानदान; (रेस)।

Also see Nasl in English.

नस्लभेदी मतलब
[वि.] - (विचार, आचरण या वक्तव्य) नस्ल, कुल या जाति में भेद करने वाला; उक्त में से किसी को हीन और किसी को श्रेष्ट मानने वाला; (रेसिस्ट)।

नस्लवाद मतलब
[सं-पु.] - वह सिद्धांत या अवधारणा जो किसी एक नस्ल को दूसरी से श्रेष्ठतर या निम्नतर मानती है; (रेसिज़्म)।

नस्लीय मतलब
[वि.] - नस्ल या वंश से संबंधित; नस्ल विषयक।

Words Near it

Nasl - Matlab in Hindi

Here is meaning of Nasl in hindi. Get definition and hindi meaning of Nasl. What is Hindi definition and meaning of Nasl ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :