Padak

Padak meaning in hindi


पदक मतलब
[सं-पु.] - 1. उत्कृष्ट कार्य हेतु किसी को उपहारस्वरूप दिया जाने वाला सोने, चाँदी, ताँबा आदि धातु का वह टुकड़ा जिसपर प्रायः देने वाले का नाम अंकित रहता है; तमगा; (मेडल) 2. पूजा हेतु निर्मित किसी देवता के चरण की प्रतिमूर्ति 3. आभूषण के रूप में पहना जाने वाला वह धातुखंड जिसपर किसी देवता के चरण-चिह्न अंकित हों 4. वैदिक पद-पाठ का ज्ञाता 5. एक प्रचीन गोत्र प्रवर्तक ऋषि

Also see Padak in English.

स्वर्ण पदक मतलब
[सं-पु.] - 1. सोने का पदक 2. किसी प्रतियोगिता में विजयी होने पर या किसी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिलने वाला सोने का पदक; (गोल्ड मेडल)।

Words Near it

Padak - Matlab in Hindi

Here is meaning of Padak in hindi. Get definition and hindi meaning of Padak. What is Hindi definition and meaning of Padak ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :