Pichchh

Pichchh meaning in hindi


पिच्छ मतलब
[सं-पु.] - 1. पूँछ; दुम; लांगूल 2. कलगी; चूड़ा 3. पंख 4. सेमल का गोंद 5. बाण में लगाया जाने वाला मोर आदि का पंख

Also see Pichchh in English.

पिच्छल मतलब
[सं-पु.] - 1. वासुकी सर्प के वंश का एक नाग 2. आकाशबेल 3. मोचरस 4. शीशम। [वि.] 1. चिकनाई युक्त; चिकना 2. फिसलाने वाला 3. पीछे रह जाने वाला।

पिच्छिका मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. चँवर; चामर 2. जैन साधुओं द्वारा प्रयुक्त ऊन निर्मित चँवर।

पिच्छिल मतलब
[सं-पु.] - 1. लिसोड़ा का पेड़ 2. सरस व्यंजन; सालन। [वि.] 1. चिकना या गीला; जिसपर पैर पड़ने से फिसले 2. (पक्षी) जिसके सिर पर चोटी हो 2. (पदार्थ) खट्टा, फूला हुआ और कफकारी।

Words Near it

Pichchh - Matlab in Hindi

Here is meaning of Pichchh in hindi. Get definition and hindi meaning of Pichchh. What is Hindi definition and meaning of Pichchh ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :