Pratha

Pratha meaning in hindi


पृथा मतलब
[सं-स्त्री.] - (महाभारत) राजा कुंतिभोज की कन्या कुंती जो पांडु की पत्नी तथा पांडवों की माता थी।

प्रथा मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. परंपरा; रिवाज 2. किसी जाति, समाज आदि में किसी विशिष्ट अवसर पर किसी विशिष्ट ढंग से किया जाने वाला कोई काम; रीति 3. नियम 4. प्रसिद्धि; ख्याति

Also see Pratha in English.

प्रथागत मतलब
[वि.] - प्रथा या रीति के अनुसार; रीतिगत।

प्रथानुसार मतलब
[क्रि.वि.] - आमतौर पर; नियमित रूप से; सामान्य रूप से; परंपरागत रूप से; आदतन।

कुप्रथा मतलब
[सं-स्त्री.] - समाज का अहित करने वाली प्रथा; बुरी प्रथा; कुरीति; व्यक्ति और समाज के लिए हानिकर रीति-रिवाज।

दहेजप्रथा मतलब
[सं-स्त्री.] - विवाह में दहेज देने या लेने की रीति या परंपरा जो एक सामजिक कुप्रथा है।

दासप्रथा मतलब
[सं-स्त्री.] - किसी व्यक्ति को दास बनाकर रखने की प्रथा।

सतीप्रथा मतलब
[सं-पु.] - पति की मृत्यु के बाद पत्नी का पति के शव के साथ चिता पर जलने की एक प्राचीन सामाजिक परंपरा या प्रचलन।

Words Near it

Pratha - Matlab in Hindi

Here is meaning of Pratha in hindi. Get definition and hindi meaning of Pratha. What is Hindi definition and meaning of Pratha ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :