Prativad

Prativad meaning in hindi


प्रतिवाद मतलब
[सं-पु.] - 1. विरोध; खंडन 2. किसी कथन को मानने से इनकार करना; किसी बात के विरोध में कही जाने वाली बात 3. वादी के कथन का उत्तर

Also see Prativad in English.

प्रतिवादिक मतलब
[वि.] - 1. जिसके द्वारा खंडन हो 2. विरोधी।

प्रतिवादिता मतलब
[सं-स्त्री.] - प्रतिवादी होने की अवस्था या भाव; प्रतिवादी का कार्य।

प्रतिवादी मतलब
[सं-पु.] - 1. वह जो दूसरे के द्वारा लगाए गए आरोप का प्रतिवाद करे या उत्तर दे 2. प्रतिपक्षी; मुद्दालेह; विरोधी; शत्रु। [वि.] 1. प्रतिवाद करने वाला; विरोध करने वाला 2. किसी मत का खंडन करने वाला 3. जिसपर दावा किया गया हो 4. वादी की बात का उत्तर देने वाला।

सहप्रतिवादी मतलब
[सं-पु.] - वह व्यक्ति जिसे किसी मुकदमे में मुख्य प्रतिवादी के साथ गौण रूप से उत्तरदायी ठहराया जाता है।

Words Near it

Prativad - Matlab in Hindi

Here is meaning of Prativad in hindi. Get definition and hindi meaning of Prativad. What is Hindi definition and meaning of Prativad ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :