Sahay

Sahay meaning in hindi


सहाय मतलब
[सं-पु.] - 1. सहचर; साथी 2. जो दूसरों की सहायता करता हो 3. मित्र 4. संरक्षक 5. आश्रय

सहायक मतलब
[वि.] - 1. किसी की सहायता करने वाला; मदद देने वाला; मददगार 2. किसी कार्य को करने में प्रयुक्त साधन 3. किसी अधिकारी आदि के मातहत; (असिस्टेंट)।

सहायता मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. सहाय होने की अवस्था या भाव 2. सहयोग; मदद; अनुदान।

सहायतार्थ मतलब
[अव्य.] - 1. सहायता के निमित्त 2. किसी संस्था, न्यास या व्यक्ति को सहयोग की दृष्टि से दिया जाने वाला धन या वस्तु।

असहाय मतलब
[वि.] - 1. जिसकी कोई सहायता करने वाला न हो; मजबूर 2. निराश्रय 3. अनाथ।

निःसहाय मतलब
[वि.] - जिसका कोई सहायक न हो; अकेला।

निजीसहायक मतलब
[सं-पु.] - किसी व्यक्ति या अधिकारी को उसके कार्यों में सहायता करने वाला व्यक्ति; (पर्सनल असिस्टेंट)।

निस्सहाय मतलब
[वि.] - जिसकी सहायता करने वाला कोई न हो; असहाय।

Words Near it

Sahay - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sahay in hindi. Get definition and hindi meaning of Sahay. What is Hindi definition and meaning of Sahay ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :