Sauda

Sauda meaning in hindi


सौदा मतलब
[सं-पु.] - 1. क्रय-विक्रय; ख़रीद-फ़रोख़्त 2. वाणिज्य; व्यापार 3. क्रय-विक्रय की वस्तु या माल 4. क्रय-विक्रय के संबंध में ख़रीदने और बेचने वाले के बीच होने वाली सहमति। [मु.] सौदा करना : कोई व्यापार या व्यवहार पक्का या स्थिर करना

Also see Sauda in English.

सौदा करना मतलब
- कोई व्यापार या व्यवहार पक्का या स्थिर करना।

सौदा सूत मतलब
[सं-पु.] - 1. क्रय-विक्रय का व्यवहार; व्यापार; रोज़गार 2. ख़रीदने की वस्तु 3. कई प्रकार की वस्तुएँ।

सौदा सुलुफ़ मतलब
[सं-पु.] - बाज़ार से ख़रीदी जाने वाली वस्तुएँ।

सौदाई मतलब
[वि.] - 1. जिसे पागलपन हुआ हो 2. बावला; पागल 3. प्रेमी। [मु.] सौदाई होना : किसी के प्रेम में पागल-सा हो जाना।

सौदाई होना मतलब
- किसी के प्रेम में पागल-सा हो जाना।

सौदागर मतलब
[सं-पु.] - 1. चीज़ें ख़रीदने और बेचने वाला व्यक्ति 2. व्यापारी 3. वणिक।

सौदागरी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. सौदागर का काम, पद या भाव 2. वाणिज्य; व्यापार 3. तिजारत।

Words Near it

Sauda - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sauda in hindi. Get definition and hindi meaning of Sauda. What is Hindi definition and meaning of Sauda ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :