Thath

Thath meaning in hindi


ठठ मतलब
[सं-पु.] - 1. बहुत-सी वस्तुओं या व्यक्तियों का समूह 2. बाँसों, लकड़ियों आदि का बना हुआ वह ढाँचा जिसके आधार पर कोई रचना तैयार या पूरी की जाती है; ठाठ 3. किसी प्रकार की लंबी चौड़ी बुनावट या रचना 4. ऐसी बनावट या रचना जो तड़क-भड़क, वैभव, शोभा, सजावट आदि दिखाने के उद्देश्य से तैयार की जाए या बनाई जाए; आडंबर 5. तड़क-भड़क वाला वेश-विन्यास।

Also see Thath in English.

ठठकना मतलब
[क्रि-अ.] - 1. ठिठकना; संकोच वश या सहमकर आगे बढ़ने या कोई काम करने से रुकना 2. आशंका, भय आदि की कोई बात देखकर चलते-चलते एक बारगी ठहर या रुक जाना; सावधान होना 3. चकित या स्तंभित होकर रुकना; आतंकित होना।

ठठकीला मतलब
[वि.] - ठाठदार; ठाठयुक्त।

ठठना मतलब
[क्रि-स.] - 1. ठठ बनाना 2. दल या समूह बनाना 3. सजाना। [क्रि-अ.] 1. ठाट से होना 2. सज्जित होना 3. खड़ा या स्थित रहना या होना।

ठठरी मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. किसी मनुष्य या पशु के शरीर की सारी हड्डियों का ढाँचा; कंकाल 2. किसी वस्तु या रचना का ढाँचा; अस्थिपंजर 3. कोई मरियल व्यक्ति 4. छप्पर छाने के लिए बनाया जाने वाला बाँस का ढाँचा 5. शव या मुरदे को ले जाने की अरथी 6. घास-भूसा बाँधने का जाल।

ठठाना मतलब
[क्रि-अ.] - अट्टहास; ज़ोर से हँसना; ठठा कर हँसना।

ठठाना मतलब
[क्रि-स.] - 1. मारना पीटना 2. ठक-ठक या खट-खट करना।

ठठोल मतलब
[वि.] - ठठोली करने वाला; हँसोड़।

Words Near it

Thath - Matlab in Hindi

Here is meaning of Thath in hindi. Get definition and hindi meaning of Thath. What is Hindi definition and meaning of Thath ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :