Vanad

Vanad meaning in hindi


वनद मतलब
[सं-पु.] - बादल; मेघ; वारिद

जीवनदाता मतलब
[सं-पु.] - 1. जीवन देने वाला व्यक्ति 2. प्राण बचाने वाला व्यक्ति।

जीवनदान मतलब
[सं-पु.] - 1. नया जीवन मिलना 2. जिंदा छोड़ना; जान बख़्श देना 3. किसी शत्रु या अपराधी को मृत्युदंड से मुक्त करना; माफ़ी देना 4. देश या समाज के लिए जीवन अर्पित करना 5. किसी संस्था या उद्देश्य के लिए पूरी तरह से समर्पित होने का भाव; सेवा में जीवन समर्पित कर देना।

जीवनदायिनी मतलब
[सं-स्त्री.] - माँ; माता; जन्म अथवा जीवन देने वाली स्त्री। [वि.] 1. जीवन देने वाली; जान बचाने वाली 2. जिसमें जीवनी शक्ति हो 3. मानव समाज का कल्याण करने वाली।

हावनदस्ता मतलब
[सं-पु.] - धातु का बना एक ऐसा पात्र जिसमें कोई चीज़ रखकर कूटी जाती हो; खलबट्टा; खरल और मूसली।

Words Near it

Vanad - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vanad in hindi. Get definition and hindi meaning of Vanad. What is Hindi definition and meaning of Vanad ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :