Vidhey

Vidhey meaning in hindi


विधेयक मतलब
[सं-पु.] - 1. विधि का प्रारूप या रूपरेखा 2. अधिनियम का वह प्रारूप अथवा मसौदा जो पारित होने के लिए जनप्रतिनिधियों की सभा में रखा जाए 3. नीतिगत मसौदा।

अविधेय मतलब
[वि.] - 1. जो वैधानिक न हो; अवैधानिक 2. अकरणीय; अकर्तव्य।

वित्तविधेयक मतलब
[सं-पु.] - वह विधेयक जो नए कर लगाने, कर प्रस्तावों में परिवर्तन या मौजूदा कर ढाँचे को जारी रखने के लिए संसद में प्रस्तुत किए जाता है; (फ़ाइनेंस बिल)।

संविधेय मतलब
[वि.] - 1. जिसका संविधान होने को हो या हो सकता हो; संविधान के योग्य 2. जो किया जाना हो या जिसका प्रबंध होने को हो; किए जा सकने योग्य।

Words Near it

Vidhey - Matlab in Hindi

Here is meaning of Vidhey in hindi. Get definition and hindi meaning of Vidhey. What is Hindi definition and meaning of Vidhey ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :