Yati

Yati meaning in hindi


यतित्व मतलब
[सं-पु.] - यति होने का भाव।

यतिभंग मतलब
[सं-पु.] - छंद में यति (अल्प विराम) निश्चित स्थान पर न होने का दोष।

यतिभ्रष्ट मतलब
[वि.] - (काव्यशास्त्र) यति भंग दोष से युक्त छंद, जिसमें यति अपने उपयुक्त स्थान से कुछ आगे या पीछे पड़ी हो।

जयति मतलब
[सं-पु.] - एक संकर राग जिसे कुछ लोग गौरी और ललित तथा कुछ लोग पूरिया और कल्याण के योग से बना हुआ मानते हैं।

नियति मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. नियत होने की अवस्था या भाव; ईश्वरीय शक्ति द्वारा पहले से ही रचित वह बात जो अवश्य होकर रहे; होनी; (डेस्टिनी) 2. भाग्य; किस्मत; प्रारब्ध।

नियतिवाद मतलब
[सं-पु.] - (दर्शनशास्त्र) वह विचारधारा या सिद्धांत जिसमें यह मान्यता है कि संसार में जो कुछ होता है वह सब ईश्वर द्वारा पूर्वनिर्धारित रहता है तथा जिसे किसी प्रकार से टाला नहीं जा सकता; (डिटरमिनिज़्म)।

पुण्यतिथि मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. पवित्र, शुभ नक्षत्र वाला स्नान, दान आदि करने का दिन; शुभ या पवित्र कार्य करने का अच्छा दिन 2. किसी महापुरुष की मृत्यु की तिथि।

Words Near it

Yati - Matlab in Hindi

Here is meaning of Yati in hindi. Get definition and hindi meaning of Yati. What is Hindi definition and meaning of Yati ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :