यवनिका मतलब [सं-स्त्री.] - 1. परदा 2. कनात 3. रंगमंच का परदा।   
यवनी मतलब [सं-स्त्री.] - 1. यवन जाति की स्त्री 2. यूनान देश की स्त्री।   
अभयवन मतलब [सं-पु.] - 1. वह वन क्षेत्र जहाँ पशु-पक्षी तथा वृक्षों आदि को किसी भी प्रकार से हानि पहुँचाना निषिद्ध हो; अभयारण्य; रक्षित-संरक्षित वन 2. ऐसा वन जिसमें यात्रियों को किसी प्रकार का भय न हो।   
च्यवन मतलब [सं-पु.] - 1. बूँद-बूँद करके टपकना या चूना 2. एक प्राचीन ऋषि।
    
 
Yavan - Matlab in Hindi
Here is meaning of Yavan in hindi. Get definition and hindi meaning of Yavan. What is Hindi definition and meaning of Yavan ? (hindi matlab - arth kya hai?).