Muhavare in Hindi


Read out here hundreds of famous Hindi Muhavare online with its meaning in hindi devanagari language. Here all muhavare are presented like Hindi Muhawara Book Indexed by character. So, click above on desired character to view Hindi Idioms and Muhavare Category list.

यहाँ सैकड़ों प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे इसके मतलब के साथ समझाए गए हैं। सभी मुहावरे यहाँ पर एक किताब की तरह सूचीगत दिए गए है। अत: ऊपर दिये गये अक्षर पर क्लिक करके उससे सम्बंधित मुहावरे देखे.

Popular Hindi Muhaware

मुहावरामुहावरा अर्थ
हवा हो जाना
(Hava Ho Jana)
गायब हो जाना
साँप छछूँदर की दशा
(Saanp Chhachhundar Ki Dasha)
दोनों तरफ़ से संकट होना।
सिर पर मौत खेलना
(Sir Par Maut Khelna)
मृत्यु समीप होना
काँटे बोना
(Kante Bona)
अड़चन डालना।
पीला पड़ना
(Peela Padna)
भय, चिंता आदि के कारण शरीर में रक्त का अभाव होना या भय से चेहरे पर सफ़ेदी आना।
पार उतरना
(Paar Utarna)
छुट्टी पाना।
थूकों सत्तू सानना
(Thukon Sattu Sanna)
बहुत किफ़ायत या बचत करते हुए बड़ा काम करने का प्रयास करना।
झाँई देना
(Jhaai Dena)
इधर-उधर की बातें कह कर धोखा देना।
थाली का बैंगन होना
(Thali Ka Baingan Hona)
लाभ-हानि देखकर पाला बदलना।
जड़ काटना
(Jad Katna)
तबाह करने या भारी हानि पहुँचाने की कोशिश करना;
आड़े हाथों लेना
(Aade Hathon Lena)
किसी को लज्जित करना।
तुक जोड़ना
(Tuk Jodna)
साधारण कविता करना।
अनाप शनाप कहना
(Anap Shnaap Kahna)
उलटी-सीधी बात कहना; गाली देना।
पीछा छुड़ाना
(Pichha Chhudana)
किसी अवांछनीय संबंध को समाप्त करना; अपनी जान बचाना।
आपे में आना
(Aape Me Aana)
होश में आना।
गरदन झुकाना
(Gardan Jhukana)
लज्जित होना
दिल के फफोले फोड़ना
(Dil Ke Fafole Phodna)
भली-बुरी बातें कहकर अपना दुख कम करना।
चुल्लू भर पानी में डूब मरना
(Chullu Bhar Pani Mein Dub Marna)
अत्यंत लज्जाजनक स्थिति में होना।
सिर का पसीना एड़ी तक आना
(Sir Ka Pasina Edi tak Aana)
घोर परिश्रम करना।
टूट पड़ना
(Toot Padna)
ज़ोरदार हमला करना।
दुख बाँटना
(Dukh Bantna)
संकट के समय किसी का साथ देना।
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
(Laton Ke Bhoot Baton se Nahi Mante)
शरारती समझाने से वश में नहीं आते
शिकमी देना
(Shikmi Dena)
लगान आदि पर लिए गए खेत को दूसरे को लगान पर देना।
बात न पूछना
(Baat Na Puchna)
उपेक्षा करना; तुच्छ समझकर ध्यान न देना।
पीछा दिखाना
(Pichha Dikhana)
पीठ दिखाकर भागना।
ठाठ बदलना
(Thaath Badalna)
भेष बदलना।
चारों खाने चित गिरना
(Chaaro Khane Chit Girna)
पूरी तरह से पस्त होना।
पासा उलटा पड़ना
(Pasa Ulta Padna)
प्रतिकूल परिणाम निकलना।
हड्डी हड्डियाँ निकल आना
(Haddi Haddiyan Nikal Aana)
दुबला होना।
कोख खुलना
(Kokh Khulna)
बाँझपन दूर होना, संतान होना।


See More . . .
जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :