Bhagat

Bhagat meaning in hindi


भगत मतलब
[सं-पु.] - 1. तंत्र-मंत्र से भूत-प्रेत झाड़ने वाला व्यक्ति; ओझा 2. एक प्रकार की जाति; भगतिया 3. होली में किया जाने वाला एक प्रकार का स्वाँग

भगतिया मतलब
[सं-पु.] - गाने-बजाने का काम करने वाली राजस्थान की एक जाति।

आवभगत मतलब
[सं-स्त्री.] - स्वागत-सत्कार; आदर-सत्कार; ख़ातिरदारी।

बगुला भगत मतलब
[सं-पु.] - वह जो देखने में बहुत धार्मिक तथा सीधा-सादा जान पड़ता हो किंतु उसके मन में कपट हो; धूर्त।

बिलैया भगत मतलब
[सं-पु.] - जो दूसरों को दिखाने के लिए सज्जन या भला बना हो लेकिन जिसका अंतर्मन कलुषित हो; दुष्ट व्यक्ति।

मिलीभगत मतलब
[सं-स्त्री.] - षड्यंत्र; दुरभिसंधि; साँठगाँठ; छल; कपटजाल; धूर्ततापूर्ण चाल।

Words Near it

Bhagat - Matlab in Hindi

Here is meaning of Bhagat in hindi. Get definition and hindi meaning of Bhagat. What is Hindi definition and meaning of Bhagat ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :