Sir

Sir meaning in hindi


सर मतलब
[सं-पु.] - 1. श्रीमान; महोदय; जनाब 2. ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सम्मान सूचक उपाधि 3. अध्यापकों के लिए एक संबोधन

सिर मतलब
[सं-पु.] - 1. जीव-जंतुओं के शरीर में गरदन के ऊपर का भाग 2. कपाल; खोपड़ी जिसमें आँख, नाक, कान आदि होते हैं 3. दिमाग; मस्तिष्क 4. किसी वस्तु का ऊपरी भाग; सिरा; चोटी। [मु.] सिर चढ़ाना : अनुपयुक्त व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देकर अपने ऊपर मुसीबत मोल लेनासिर आँखों पर बैठाना : (व्यक्ति अथवा वस्तु को) सम्मान और विनम्रतापूर्वक ग्रहण करनासिर ऊँचा करना : मान-सम्मान में वृद्धि करनासिर उठाकर जीना : गर्वपूर्वक जीनासिर ओखली में देना : व्यर्थ ही जान-बूझकर जोख़िम में पड़नासिर कदमों पर होना : नतमस्तक होनासिर खाना : कोई बात बार-बार कहकर किसी को परेशान करनासिर का पसीना एड़ी तक आना : घोर परिश्रम करनासिर खपाना : ऐसा काम या बात करना जिससे कोई लाभ न हो और व्यर्थ मस्तिष्क थक जाए। सिर छिपाना : रहने के लिए आश्रय ढूँढ़नासिर धुनना : पश्चाताप या शोक के कारण बहुत अधिक दुख प्रकट करनासिर पर ख़ून सवार रहना : इतना अधिक क्रोध चढ़ना मानो किसी के प्राण ले लेंगे; अपने आपे में न रहनासिर से पानी गुज़रना :ऐसी स्थिति में पड़ना कि कष्ट या संकट पराकाष्ठा तक पहुँच जाए। सिर पर भूत सवार होना : कोई काम करने के लिए विकल या पागल होना

Also see Sir in English.

सिर आँखों पर बैठाना मतलब
- (व्यक्ति अथवा वस्तु को) सम्मान और विनम्रतापूर्वक ग्रहण करना।

सिर उठाकर जीना मतलब
- गर्वपूर्वक जीना।

सिर ऊँचा करना मतलब
- मान-सम्मान में वृद्धि करना।

सिर ओखली में देना मतलब
- व्यर्थ ही जान-बूझकर जोख़िम में पड़ना।

सिर कदमों पर होना मतलब
- नतमस्तक होना।

सिर का पसीना एड़ी तक आना मतलब
- घोर परिश्रम करना।

सिर खपाना मतलब
- ऐसा काम या बात करना जिससे कोई लाभ न हो और व्यर्थ मस्तिष्क थक जाए।

Words Near it

Sir - Matlab in Hindi

Here is meaning of Sir in hindi. Get definition and hindi meaning of Sir. What is Hindi definition and meaning of Sir ? (hindi matlab - arth kya hai?).

Recently Viewed Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :